जिनके लिए हेमंत सोरेन ने दांव पर लगा दिया कांग्रेस से गठबंधन
ये नशा कालिदास!, मुक्तियोद्धा, ताश का घर, रोल मॉडेल, ड्राफ्ट, सपने कभी नहीं मरते, जंगल, जमीन और सितारे तथा चंद्रबिन्दु काफी चर्चित रहा। महुआ माजी को इंदु शर्मा अंतरराष्ट्रीय कथा सम्मान, झारखंड रत्न सम्मान और मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी सम्मान मिल चुका है। फिलहाल वह रांची के थड़पखना स्थित राधा गोविंद स्ट्रीट में रहती हैं और जेएमएम में एक सक्रिय कार्यकर्त्ता के रूप में वह लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं।
'महुआ माजी JMM की उम्मीदवार, गठबंधन की नहीं', झामुमो के ऐलान पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में काम करने का अनुभव
राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित जेएमएम उम्मीदवार डॉ महुआ माजी को झारखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी काम करने का अनुभव है। वर्ष 2013 में हेमंत सोरेन के कार्यकाल में ही उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष बनने का मौका मिला था। और अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में ही उन्हें राज्यसभा जाने का अवसर मिलने वाला है।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दी कड़ी टक्कर
जेएमएम प्रत्याशी के रूप में डॉ महुआ माजी ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में रांची से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को कड़ी टक्कर दी। हालांकि वह करीब साढ़े पांच हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गयी। वहीं इससे पहले भी वर्ष 2014 में भी जेएमएम टिकट पर रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं।
Rajya Sabha Election 2022 : JMM ने महुआ माजी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, सीएम हेमंत सोरेन ने खुद किया ऐलान
जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में सक्रियझारखंड मुक्ति मोर्चा महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में भी डॉ महुआ माजी लगातार संघर्ष करती रही हैं। महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में लगातार संगठन के लिए काम करने और पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर संगठन को मजबूत बनाने की लगातार प्रयासरत रहने के कारण ही आज उन्हें यह बड़ा अवसर मिला है।